Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVoter Objections and Claims Drive in Begusarai Amid Draft Publication

दावा-आपत्ति के लिए कैंप में 798 आवेदन हुए प्राप्त

सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर परिषद कार्यालयों एवं नगर निगम कार्यालयों में विशेष कैंप .. उपरांत दावा आपत्ति का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। पूरे जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर परिषद कार्यालयों एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 5 Aug 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
दावा-आपत्ति के लिए कैंप में 798 आवेदन हुए प्राप्त

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बेगूसराय जिले में ड्राफ्ट प्रकाशन के उपरांत दावा आपत्ति का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। पूरे जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर परिषद कार्यालयों एवं नगर निगम कार्यालयों में विशेष कैंप आयोजित कर दावा आपत्ति लिया जा रहा है। पूरे एक माह तक चलने वाले दावा आपत्ति विशेष कैंप में 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कोई भी मतदाता दावा आपत्ति कर सकते है। चार अगस्त को दावा आपत्ति के तहत कुल 990 फार्म प्राप्त हुए हैं। इसमें से फार्म-6 के 778, फार्म 7 के 91 एवं फार्म 8 के 121 आवेदन प्राप्त हुए है।

वहीं पांच अगस्त को 798 फार्म प्राप्त हुए। इसमें फार्म 6 के 570, फार्म-7 के 139 एवं फार्म-8 के 89 आवेदन प्राप्त हुए। डीएम ने बताया कि सोशल मीडिया में मृत मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल होने संबंधित खबरे दिखाई जा रही है। इसपर त्वरित कार्रवाई करने हुए सभी मृत मतदाताओं का नाम विलोपन करने हेतु प्रपत्र 7 भरकर अग्रेतर कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा ड्राफ्ट सूची की समीक्षा की जा रही है। ताकि अयोग्य मतदाता का नाम प्रपत्र 7 भरकर विलोपित किया जा सके। इन कैंपों के माध्यम से ऐसे नागरिक जिनका नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं है वे प्रपत्र-6, घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकते हैं। किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति होने पर प्रपत्र-7 जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकते है। जिन नागरिकों को अपने नाम, पते या अन्य विवरणों में संशोधन कराना है, वे प्रारूप-8 के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। बिहार के बाहर से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं को भी प्रपत्र-8 के साथ घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) संलग्न करना अनिवार्य होगा । दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।