डीएवी इटवा में कैंप लगाकर किया गया रक्तदान
फोटो नंबर:दो, डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय में शिवर में रक्तदान करते लोग। सराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय में प्राचार्या सह क्षेत्रीय सहायक अधिकारी सबिता के

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगूसराय में प्राचार्या सह क्षेत्रीय सहायक अधिकारी सबिता के दिशा निर्देशन में ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रोटरी ब्लड बैंक के चिकित्सक व उनके सहयोगी कर्मचारियों ने रक्त को एकत्र किया। इसमें विद्यालय के शिक्षकों तथा अन्य कर्मी आकाश कुमार, निधि, पारूल, दीपक राज, दीपक कुमार, श्रवण अर्क आदि ने रक्तदान किया। प्राचार्या ने बताया कि रक्त की एक- एक बूंद किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। मौके पर रोटरी ब्लड बैंक के डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, सहायक राजेश कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




