दो दुग्ध समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय
बीहट में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं दाखिल हुआ। शिवशक्ति और सहुरी समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। मोसादपुर समिति में 12...

बीहट, निज संवाददाता। दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष तथा प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए गुरूवार को एक भी नामाकंन पत्र दाखिल नहीं किया गया। बरौनी के शिवशक्ति दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति मोसादपुर तथा सहुरी दुग्ध समिति के अध्यक्ष तथा प्रबंध समिति के सदस्यों का एकल नामाकंन की वजह से निर्विरोध चुना जाना तय है। शिवशक्ति दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर रामसागर साह तथा सहुरी समिति के अध्यक्ष पर योगेन्द्र साह का निर्विरोध चुना जाना तय है। मोसादपुर समिति में प्रबंधसमिति के 12 पदों के विरूद्ध छह का तथा सहुरी समिति में सभी 12 सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे। उप निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार तथा बैजू पासवान ने बताया कि बरौनी में तीन समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी। केशावे के मकरदही दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के लिए एक भी नामाकंन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।