ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजिले के वित्त संपोषित दो डिग्री व एक विधि कॉलेज को मिला 3.1 करोड़ अनुदान

जिले के वित्त संपोषित दो डिग्री व एक विधि कॉलेज को मिला 3.1 करोड़ अनुदान

13 अक्टूबर को एलएमएमएनयू दरभंगा के कुलसचिव ने दिया आदेश विधि कॉलेज को तीन करोड़ एक लाख 45 हजार आठ सौ रुपये अनुदान की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी गयी...

जिले के वित्त संपोषित दो डिग्री व एक विधि कॉलेज को मिला 3.1 करोड़ अनुदान
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 16 Oct 2020 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

13 अक्टूबर को एलएमएमएनयू दरभंगा के कुलसचिव ने दिया आदेश

बेगूसराय। निज प्रतिनिधि

जिले के वित्त संपोषित रामचरित्र स्मारक कॉलेज बीहट, आरबीएस कॉलेज तेयाय व राम कुमारी अयोध्या विधि कॉलेज को तीन करोड़ एक लाख 45 हजार आठ सौ रुपये अनुदान की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी गयी है। एलएमएनयू दरभंगा के कुलसचिव ने 13 अक्टूबर को यह राशि भेजी है। निर्गत पत्र के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2009-12 व 2010-13 की अवधि के लिए बीहट को पूर्ण सत्र के लिए गणना के बाद अनुमान्य राशि तीन करोड़ 51 लाख 18 हजार रुपये अनुदान में से प्रथम किस्त के रूप में 1.5 करोड़ व तेयाय को दो करोड़ 29 लाख 38 हजार 200 रुपये में से 1.5 करोड़ भेजे गये। पत्र में कुलसचिव ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर दो प्रति हार्ड कॉपी व दो प्रति सॉफ्ट कॉपी में निश्चित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी। शपथ पत्र का दो प्रारूपों में भरकर देना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें