Tribute to Former PM Manmohan Singh at Ganga Pollution Relief Meeting सर्वमंगला परिवार ने पूर्व पीएम व आचार्य किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTribute to Former PM Manmohan Singh at Ganga Pollution Relief Meeting

सर्वमंगला परिवार ने पूर्व पीएम व आचार्य किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि

बीहट में अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ एवं अन्य संस्थाओं की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी गई। स्वामी चिदात्मन जी और अन्य सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 30 Dec 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on
सर्वमंगला परिवार ने पूर्व पीएम व आचार्य किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि

बीहट। अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ,गंगा प्रवाह प्रदूषण मुक्ति मंच तथा स्वामी चिदात्मन वेद विज्ञान संस्थान की संयुक्त बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी गई।स्वामी चिदात्मन जी,रविन्द्र ब्रह्मचारी,समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौधरी,नवीन कुमार सिंह,सुधीर चौधरी,राजीव कुमार सिंह,विजय कुमार सिंह,निपेंद्र प्रसाद सिंह,डॉ घनश्याम झा,पप्पू त्यागी, डॉ उमेश कुमार,राम,लक्ष्मण,श्याम समेत अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।सर्वमंगला गंगा प्रवाह प्रदूषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र ब्रह्मचारी ने बताया कि गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के मुद्दे को लेकर सर्वमंगला परिवार जब तब के प्रधानमंत्री जी से मिला था,तो उन्होंने उक्त दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया था और कुछ ही दिनों के बाद डॉ मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।