पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
बीहट में अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ, गंगा प्रवाह प्रदूषण मुक्ति मंच और स्वामी चिदात्मन वेद विज्ञान संस्थान की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।...

बीहट। अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ, गंगा प्रवाह प्रदूषण मुक्ति मंच तथा स्वामी चिदात्मन वेद विज्ञान संस्थान की संयुक्त बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। स्वामी चिदात्मन जी, रविन्द्र ब्रह्मचारी,समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौधरी, नवीन कुमार सिंह, सुधीर चौधरी, राजीव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, निपेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ घनश्याम झा, पप्पू त्यागी, डॉ उमेश कुमार, राम, लक्ष्मण, श्याम समेत अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। सर्वमंगला गंगा प्रवाह प्रदूषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र ब्रह्मचारी ने बताया कि गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के मुद्दे को लेकर सर्वमंगला परिवार जब तब के प्रधानमंत्री जी से मिला था। उन्होंने उक्त दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया था। कुछ ही दिनों डॉ. मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।