Tribute Paid to Late Congress Leader Abu Naim Azad on His 40th Anniversary in Bihar कांग्रेस नेता अब्बू नईम आजाद को दी श्रद्धांजलि, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTribute Paid to Late Congress Leader Abu Naim Azad on His 40th Anniversary in Bihar

कांग्रेस नेता अब्बू नईम आजाद को दी श्रद्धांजलि

बीहट नगर मंडल कांग्रेस ने दिवंगत नेता अब्बू नईम आजाद को उनके 40वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। विधायक राम रतन सिंह ने उन्हें व्यवहार कुशल नेता बताया। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेता अब्बू नईम आजाद को दी श्रद्धांजलि

बीहट। बीहट नगर मंडल कांग्रेस की ओर से दिवगंत कांग्रेस नेता बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी अब्बू नईम आजाद को उनके चालीसवें के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता कांग्रेस नेता नारायण सिंह ने व संचालन मुकेश कुमार ने किया। तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने अब्बू नईम को व्यवहार कुशल नेता बतलाते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़ें कार्यो में अब्बू जी दल से उपकर भाग लेते थे। सामाजिक सदभाव बनाये रखने में उनकी अहम भूमिका होती थी। कांग्रेस नेता चुनचुन राय, हारूण रसीद, जदयू नेता रामनारायण सिंह, अरूण कुमार सिंह गांधी, बीहट नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, ब्रदी सिंह, एटक नेता प्रहलाद सिंह, गुंजेश कुमार समेत अन्य श्रद्धासुमन अर्पित किया। सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण अब्बू नईम जी के परिजनों के सहयोग से किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।