Training Camp for Mushroom Farming Launched in Begusarai Jail बंदियों के लिए मंडलकारा में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शुरू, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTraining Camp for Mushroom Farming Launched in Begusarai Jail

बंदियों के लिए मंडलकारा में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शुरू

बेगूसराय में मंडलकारा के बंदियों के लिए मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण बंदियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 9 Sep 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
बंदियों के लिए मंडलकारा में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शुरू

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मंडलकारा में संसीमित बंदियों को मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसके साथ ही बंदियों के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव करूणानिधि प्रसाद आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि मशरम की खेती से बंदियों के सुनहरे जीवन की शुरूआत होगी। बंदी कारा मुक्ति के बाद अपना स्वरोजगार शुरू कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। प्रशिक्षण यूको सेटी के द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि 10 दिनों की होगी। मौके पर उपाधीक्षक शिव मंगल प्रसाद, सहायक अधीक्षक पंकज राज, कुंदन कुमार, यूको सेटी निदेशक सुजीत रजक, प्रशिक्षक राहुल कुमार के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एलएडीसी अखिलेश कुमार व सुधा कुमारी मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।