बंदियों के लिए मंडलकारा में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शुरू
बेगूसराय में मंडलकारा के बंदियों के लिए मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण बंदियों को...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मंडलकारा में संसीमित बंदियों को मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसके साथ ही बंदियों के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव करूणानिधि प्रसाद आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि मशरम की खेती से बंदियों के सुनहरे जीवन की शुरूआत होगी। बंदी कारा मुक्ति के बाद अपना स्वरोजगार शुरू कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। प्रशिक्षण यूको सेटी के द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि 10 दिनों की होगी। मौके पर उपाधीक्षक शिव मंगल प्रसाद, सहायक अधीक्षक पंकज राज, कुंदन कुमार, यूको सेटी निदेशक सुजीत रजक, प्रशिक्षक राहुल कुमार के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एलएडीसी अखिलेश कुमार व सुधा कुमारी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




