ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबरौनी से दिल्ली जाने के लिए मिलेगी ट्रेन

बरौनी से दिल्ली जाने के लिए मिलेगी ट्रेन

कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन-3 में केंद्र सरकार की ओर से जारी ढ़ील के बीच अब रेलवे ने विभिन्न राज्यों के लिए सीमित ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें मंगलवार यानी 12 मई से 15 शहरों के...

बरौनी से दिल्ली जाने के लिए मिलेगी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 12 May 2020 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन-3 में केंद्र सरकार की ओर से जारी ढ़ील के बीच अब रेलवे ने विभिन्न राज्यों के लिए सीमित ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें मंगलवार यानी 12 मई से 15 शहरों के लिए चलाईं जाएंगी। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट कटनी भी शुरू हो गई है। रेलवे की घोषणा के मुताबिक सिर्फ एसी कोच वाली ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत होगी।ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और बिहार में सिर्फ बरौनी, पटना, कटिहार, गया, दानापुर व पाटलिपुत्र में ही रूकेंगी।इसमें डिब्रूगढ़- नई दिल्ली प्रतिदिन दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रुकेगी। नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ प्रतिदिन दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रुकेगी। नई दिल्ली- अगरतला -नई दिल्ली का भी बरौनी जंक्शन पर स्टॉपेज होगा।विदित हो कि 50 दिनों के बाद रेल सेवा बहाल होने जा रही है। वहीं देश के राजधानी दिल्ली जाने वाले जिले के यात्रियों को फिलहाल थोड़ी और मुश्किलों का सामना करना होगा। राजधानी जाने के लिए जिलेवासियों को बरौनी या पटना से ट्रेन पकड़नी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें