Tragic Road Accident Claims Life of Gopal Kumar Singh Returning from Gujarat गुजरात से बीहट लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Road Accident Claims Life of Gopal Kumar Singh Returning from Gujarat

गुजरात से बीहट लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

25 दिन पूर्व ही कमाने के लिए गया था गुजरात ना में मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। एक सिंतबर को ही गुजरात से घर के लिए निकलने के बाद परिजन उसके घर आने की आस में थे। इस बीच एफसीआई थाना पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 11 Sep 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात से बीहट लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

बीहट, निज संवाददाता। गुजरात से घर लौट रहे बीहट के गुरुदासपुर टोला निवासी योगेन्द्र सिंह उर्फ जोगी सिंह के 39 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार सिंह की मौत गुजरात के पाली में सड़क दुर्घटना में हो गई। सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। एक सिंतबर को ही गुजरात से घर के लिए निकलने के बाद परिजन उसके घर आने की आस में थे। इस बीच एफसीआई थाना पुलिस ने गोपाल का शव गुजरात के एक अस्पताल में रहने की जानकारी परिजनों को दी। बीहट से जब घटना की जानकारी गुजरात में ही रह रहे गोपाल के छोटे भाई दीपक को दी गई तो दीपक ने अस्पताल जाकर शव की पहचान की।

मृतक के पिता आरसीएसएस बीहट कॉलेज के कर्मी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि 2 सितंबर को ही उधना से सूरत जाने के क्रम में सरकारी बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और पाली के अस्पताल में इलाज के दौरान ही 2 सितंबर को ही उसकी मौत हो गई। इधर, परिवार के लोग गोपाल के घर आने का इंतजार कर ही रहे थे कि इसी बीच सड़क दुर्घटना में उसके मौत की खबर आ गई। मृतक को पांच बेटी ही है। गोपाल का अंतिम संस्कार गुजरात में ही कर दिया गया। परिजनों के क्रंदन से मुहल्ले का माहौल गमगीन है। 25 दिन पूर्व ही गोपाल कमाने के लिए गुजरात गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।