
पंजाब जा रहे खोदावंदपुर के युवक की ट्रेन से गिरने से मौत
संक्षेप: खोदावंदपुर के युवक ऋषि कुमार की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह मजदूरी करने पंजाब जा रहा था। 12 सितंबर को रोसड़ा रेलवे स्टेशन से चढ़ने के बाद मुजफ्फरपुर के समीप ट्रेन से गिर गया। उसकी शादी पिछले साल हुई...
खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मजदूरी करने अपने घर से पंजाब जा रहे खोदावंदपुर के एक युवक की मौत रास्ते में मुजफ्फरपुर के समीप ट्रेन से गिर जाने से हो गई। मृतक की पहचान सागी पंचायत के वार्ड नं. 13 स्थित सागीडीह गांव निवासी शिव नारायण पासवान के 24 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में की गईं। शनिवार को उसका शव मुजफ्फरपुर से सागीडीह लाया गया तो गांव में चारों ओर चीख पुकार मच गई। मृतक की माँ रामकुमारी देवी, पत्नी धर्मशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार ऋषि कुमार की शादी पिछले वर्ष ही 28 अप्रैल को गोसाईमठ गांव में हुई थी।

परिजनों ने बताया कि ऋषि कुमार मजदूरी करने पंजाब जा रहा था। वह 12 सितंबर को रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ा था। जेनरल बोगी में काफी भीड़ होने से वह गेट के समीप बैठा हुआ था। रास्ते में वह मुजफ्फरपुर जंक्शन के समीप अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन से कट जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गईं। मुजफ्फरपुर में जीआरपी ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक पांच भाइयों एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




