Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTraffic Jam Causes Chaos on NH in Begusarai Emergency Vehicles Stranded
जेलगेट से ट्रैफिक चौक तक एनएच पर रेंगते रहे वाहन
पैनल के लिए---वाहन घंटो रेंगते रहे। एनएच की अप लेन की सड़के वाहनों से भरी रही। इस जाम में एंबुलेंस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी भी रेंगते रहे। अप लेन पर जाम के कारण ही वीआईपी रोड से गुजरने वाले...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 30 Dec 2024 08:58 PM

बेगूसराय। जेलगेट से ट्रैफिक चौक तक एनएच पर सोमवार को वाहन घंटो रेंगते रहे। एनएच की अप लेन की सड़के वाहनों से भरी रही। इस जाम में एंबुलेंस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी भी रेंगते रहे। अप लेन पर जाम के कारण ही वीआईपी रोड से गुजरने वाले वाहन भी वन-वे रोड में फंसी रही। वाहनों को सुलभ निकालने के लिए एक भी ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं दिखी। लोहियानगर रेलवे फाटक के सामने एनएच पर बने कट के पास सभी दिशाओं से छोटे-बड़े वाहनों का एक साथ जमा होने से जाम और विकट होता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।