साइकिल व बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल
बलिया में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लखमीनियां स्टेशन के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को गंभीर हालत में...

बलिया। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लखमीनियां स्टेशन से पश्चिम कट के समीप रविवार की संध्या बाइक व साइकिल की हुई आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीनों युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक द्वारा एक साइकिल सवार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि, दो बाइक सवार युवक का बलिया में ही इलाज किया गया। घायल बाइक सवार युवक की पहचान पटना जिला के अनिल मंडल का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, मधेपुरा जिला के आलमनगर निवासी प्रकाश मंडल का 16 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में किया गया। वहीं साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल युवक लखमीनियां निवासी मो. परवेज आलम का पुत्र मो. तबरेज के रूप में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।