Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree Cadets from Mahant Ram Jeevan Das College Shine in Shooting Competition
शूटिंग में एमआरजेडी के आशुतोष को स्वर्ण पदक
पैनल::::::फोटो नंबर: 13, शूटिंग में शानदार उपलब्धि के बाद एमआरजेडी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स। र जिले का नाम गौरवान्वित किया। इसमें आशुतोष कुमार को स्वर्ण पदक, संगम कुमारी को रजत पदक और नन्ही
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 13 Sep 2025 08:27 PM

बेगूसराय। महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय के जूनियर डिवीजन 9 बिहार बटालियन के तीन कैडेट सीडीटी के लिए चयनित हुए। बिहार और झारखंड टीम को शूटिंग में द्वितीय स्थान लाकर महाविद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया। इसमें आशुतोष कुमार को स्वर्ण पदक, संगम कुमारी को रजत पदक और नन्ही कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि से शासी निकाय के सचिव प्रो. अशोक कुमार सिंह, प्रो. नवलकिशोर झा, डॉ. रवींद्र मुरारी, प्रो. रामाज्ञा सिंह, प्रो. करिश्मा कुमारी आदि ने प्रसन्नता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




