चौकीदार की बाइक ले उड़ा चोर
बछवाड़ा। निज संवाददाता हो गया। उक्त चौकीदार बछवाड़ा थाने में कार्यरत है। थानाध्यक्ष यशोदा नंद पांडेय ने बताया कि उक्त चौकीदार...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 23 Jul 2020 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें
राष्ट्रीय उच्च पथ- 28 स्थित फतेहा ओवर ब्रिज के किनारे बुधवार की शाम राजापुर निवासी चौकीदार बिरजू पासवान की बाइक अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया। उक्त चौकीदार बछवाड़ा थाने में कार्यरत है। थानाध्यक्ष यशोदा नंद पांडेय ने बताया कि उक्त चौकीदार फतेहा पुल पर अपनी बाइक खड़ी कर शौच के लिए पुल से नीचे उतरा था। वापस लौटने पर उसकी बाइक गायब मिली। मामले की प्राथमिक दर्ज की गई है।
