ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबरबीघा थाने के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर

बरबीघा थाने के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर

बरबीघा थाने के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर बरबीघा थाने के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद...

बरबीघा थाने के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफMon, 09 May 2022 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बरबीघा थाने के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर

माउर की रहने वाली महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप

कुछ दिन पहले छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हुआ था हमला

शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता।

नामजद आरोपी को पकड़ने के दौरान बरबीघा के माउर गांव में कुछ दिन पहले पुलिस टीम पर हमला किया गया था। पुलिस द्वारा कई लोगों को नामजद बनाया गया है। इसी मामले में सोमवार गांव की कौशल्या देवी द्वारा सीजेएम के कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है।

बरबीघा थाना के एएसआई निक्की रानी और नीतीश कुमार के साथ होमगार्ड जवान रवि कुमार और श्रवण कुमार के विरुद्ध दर्ज परिवाद दायर किया गया है। महिला ने बताया कि उसका विवाद पड़ोस के उपेंद्र राम से हुआ था। उसका रिश्तेदार पुलिस में है। इसी को लेकर उसके पुत्र पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। इसी मुकदमे में उनके पुत्र को रात में गिरफ्तार करने आयी पुलिस ने उसके साथ और उसके पति के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उनकी गर्भवती पतोहू को भी नहीं बख्शा। पड़ोसी बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर पैर तोड़ दिया। बताते दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें