ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायलॉकडाउन के असर से बेखबर चलाया जा रहा हाट

लॉकडाउन के असर से बेखबर चलाया जा रहा हाट

कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण देश में चल रहे लॉकडाउन का असर क्षेत्र के ग्रामीण हाट पर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के हाट संचालक की मिलीभगत से सामान बेचने वाले नियम को ताक पर...

लॉकडाउन के असर से बेखबर चलाया जा रहा हाट
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 03 Apr 2020 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण देश में चल रहे लॉकडाउन का असर क्षेत्र के ग्रामीण हाट पर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के हाट संचालक की मिलीभगत से सामान बेचने वाले नियम को ताक पर रखकर मनमानी करते हुए लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। शुक्रवार को बाड़ा गांव के निकट सङक के किनारे हाट संचालित कर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखे गए। कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण देश में इन दिनों लॉकडाउन व्यवस्था लागू है। इसके लिए प्रशासन दिन-रात एक किये हुए है। कोरोना वायरस से बचाव के सोशल डिस्टेंस को प्राथमिकता के तौर पर सख्ती से लागू करने का निर्देश है। लेकिन इस महामारी से बेखबर क्षेत्र के हाट-बाजार संचालक पूर्व निर्धारित दिवस के अनुसार अनेक गांव में हाट-बाजार के संचालन से बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र के मुख्य पथ सहित ग्रामीण सड़कों पर आवागमन को शत प्रतिशत विफल करने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस व एक्शन मोड में दिखता है, वहीं दूसरी ओर खुलेआम हाट-बाजार लगाने पर प्रशासन नकेल कसने में विफल दिख रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें