अधिवक्ता पुत्र की मौत के अगले ही दिन पिता की मौत
तेघड़ा। निज प्रतिनिधिहकर हाइकोर्ट में वकालत करते थे। उनकी मौत रविवार को पटना में हो गई। पुत्र की मौत का सदमा...

तेघड़ा। निज प्रतिनिधि
पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार सिंह की मौत के अगले ही दिन उनके पिता की मृत्यु से मधुरापुर में शोक की लहर दौड़ गई। अमरेन्द्र कुमार सिंह पटना में रहकर हाइकोर्ट में वकालत करते थे। उनकी मौत रविवार को पटना में हो गई। पुत्र की मौत का सदमा पिता लालबाबू सिंह सहन नहीं कर पाए और अगले ही दिन सोमवार की रात वे भी स्वर्ग सिधार गए। दोनों पिता-पुत्र की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग स्तब्ध हैं। अनुमंडल अधिवक्ता संघ के रामप्रवेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, शशिभूषण भारद्वाज, प्रमोद कुमार राय, बिपिन कुमार आदि ने शोक जताते हुए कहा कि अमरेन्द्र बाबू हाईकोर्ट में एक अलग पहचान बनाए हुए थे। तेघड़ा में व्यवहार न्यायालय के भवन के लिए उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
