ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजिले को मिली 580 मीट्रिक टन डीएपी, दूर होगी खाद की किल्लत: डीएओ

जिले को मिली 580 मीट्रिक टन डीएपी, दूर होगी खाद की किल्लत: डीएओ

सिंघौल। निज संवाददाता गौरतलब है कि पिछले एक माह से ज्यादा से जब से रबी महोत्सव की शुरुआत हुई है डीएपी व अन्य खाद की...

जिले को मिली 580 मीट्रिक टन डीएपी, दूर होगी खाद की किल्लत: डीएओ
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 03 Dec 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंघौल। निज संवाददाता

रबी सीजन की बुआई का काम जोरों पर है। लेकिन जिले में डीएपी समेत अन्य खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कम आपूर्ति की वजह से डिमांड का एक चौथाई खाद भी उपलब्ध नहीं है। लेकिन राहत की बात इतनी है कि जिले को 580 टन डीएपी मिली है जो एक दो दिनों में सभी प्रखंड में भेज दिया जायेगा। इससे खाद की किल्लत झेल रहे किसानों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले एक माह से ज्यादा से जब से रबी महोत्सव की शुरुआत हुई है डीएपी व अन्य खाद की किल्लत की खबरें सामने आ रही है। जिला कृषि विभाग की ओर से बार-बार खाद का पर्याप्त स्टॉक का दावा किया जाता रहा। लेकिन जब मांग में इजाफा हुआ तो चारों ओर से खाद की कमी की बात सामने आयी। जिला कृषि अधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि वे लगातार अलग-अलग प्रखंड जाकर खाद दुकानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। विभाग का प्रयास है कि किसानों को उचित मूल्य पर सभी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो। फिलहाल डिमांड ज्यादा होने की वजह से कहीं कहीं खाद की किल्लत हुई है। जिले को 580 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है। आने वाले दिनों में और खाद मिलेगी। सभी प्रखंड को उनकी आवश्यकता के अनुरूप खाद भेजी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें