ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायभूमि विवाद को लेकर दो गांवों के लोगों में तनाव

भूमि विवाद को लेकर दो गांवों के लोगों में तनाव

छौड़ाही। सहारा नाला जमीन को लेकर परोड़ा व एकंबा पंचायत के लोगों के बीच एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। इस क्रम मे एकंबा के वार्ड सदस्य अशोक पंडित उर्फ लैला बिहारी ने डीएम को आवेदन दे जमीन को एकंबा...

भूमि विवाद को लेकर दो गांवों के लोगों में तनाव
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 23 Jul 2020 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारा नाला जमीन को लेकर परोड़ा व एकंबा पंचायत के लोगों के बीच एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। इस क्रम मे एकंबा के वार्ड सदस्य अशोक पंडित उर्फ लैला बिहारी ने डीएम को आवेदन दे जमीन को एकंबा पंचायत की अधिक जमीन बताते हुए उस पर पंचायत सरकार भवन बनाने के कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। बताया कि वर्तमान में पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास वाली जगह गैर मजरूआ आम है। इसकी जमाबंदी किसी व्यक्ति विशेष के नाम से नहीं है। भूमि पर नो आब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट अंचल कार्यालय छौड़ाही द्वारा परोड़ा पंचायत के मुखिया को 22 दिसम्बर 2017 को हीं प्रदान किया जा चुका है। इधर परोड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि बिना वजह एकंबा के सिर्फ डीही व शेखा टोला गांव के लोगो द्वारा बेवजह भूमि विवाद को तूल दिया जा रहा है। परोड़ा पंचायत सरकार भवन बनाने का कार्य आगे बढ चुका है। भूमि विवाद को लेकर दो गांव के बीच तनाव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें