तेघड़ा की दंपति को मिला प्रधानमंत्री का भाषण सुनने का निमंत्रण
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। .... बीडीओ के अनुसार सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट से उनको विदा किया गया। बीडीओ राकेश कुमार के अनुसार जो व्य
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। दिल्ली के लालकिला पर प्रधानमंत्री का भाषण सुनने एवं स्वाधीनता दिवस पर एैतिहासिक झांकी देखने का अवसर तेघड़ा के मनोज साह को मिला है। दरअसल आकांक्षी प्रखंड में प्रधानमंत्री के योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विशेष निमंत्रण मिलने पर मनोज साह और उनकी पत्नी रिंकू देवी को मिला था। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड से दो लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन करने का निर्देश प्राप्त था। इसमें मनोज साह और उनकी पत्नी को चयन कर भेजा गया। बीडीओ के अनुसार सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट से उनको विदा किया गया। बीडीओ राकेश कुमार के अनुसार जो व्यक्ति प्रधानमंत्री द्वारा चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले चुके हैं, वैसे लोगों का चयन करना था। मनोज साह प्रधानमंत्री आयुष्माण कार्ड योजना से एम्स दिल्ली में इलाज करा चुके हैं। जबकि वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके हैं तथा घर में उज्ज्वला योजना के द्वारा मिले रसोई गैस का उपयोग कर रहे हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सभी ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही देश भर से आए लोगों के साथ ही प्रधानमंत्री संवाद भी करेंगे। 15 अगस्त को वीआइपी गेस्ट के तौर पर उन्हें इंडिया गेट पर होने वाले पैरेड व झांकी देखने का पास दिया जाएगा। दिल्ली पहुंचने के बाद मनोज साह ने फोन पर अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह क्षण मेरे लिए अद्भुत है। इसे मैं हमेशा याद रखूंगा। बीडीओ ने बताया कि यह तेघड़ा के लिए गौरव की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।