राज्य कार्यकारिणी की बैठक की सफलता पर विमर्श
टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय की बैठक में लिया गया निर्णय संवर्गों में बांटकर शिक्षक संघर्षों को कमजोर करने की साजिश संवर्गों में बांटकर शिक्षक संघर्षों को कमजोर करने की...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय की जिला स्तरीय बैठक गांधी स्टेडियम बेगूसराय में हुई। इसमें 28 एवं 29 दिसंबर को बेगूसराय में प्रस्तावित राज्य कार्यकारिणी की बैठक एवं शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा हुई। | शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि संगठन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के तमाम जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्रीचित्रगुप्त कम्यूनिटी हॉल बड़ी पोखर पोखरिया में 28 दिसंबर की शाम से राज्यकार्यकारिणी की बैठक 29 दिसंबर के दोपहर तक चलेगी। उसी दिन दोपहर 1 बजे से जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा। शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के नवचयनित विशिष्ट शिक्षकों, प्रधान शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय अध्यापकों को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक सम्मान पत्र प्रदान करेंगे। जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सहायक शिक्षक के मृत पदों को पुनर्जीवित करते हुए तमाम विशिष्ट शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देने व सेवा शर्त देने की मांग पर सूबे के शिक्षक लंबे समय से संघर्षरत हैं। बिहार सरकार शिक्षकों को अलग अलग संवर्गों में बांटकर शिक्षक संघर्षों को कमजोर करने की साजिश कर रही है। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास, राम करण चौरसिया, नीतेश रंजन, अभिनंदन कुमार, रवि कुमार, धर्मांशु झा, रौशन यादव, जयशंकर कुमार, नीरज नयन, निर्दोष कुमार आदि थे |
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।