ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजिले में प्रतिदिन अब सात हजार एंटीजन टेस्ट का लक्ष्य

जिले में प्रतिदिन अब सात हजार एंटीजन टेस्ट का लक्ष्य

पेज तीन...इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 22 सितंबर तक प्रतिदिन प्रति प्रखंड में कम से कम 400 लोगों...

जिले में प्रतिदिन अब सात हजार एंटीजन टेस्ट का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 21 Sep 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में प्रतिदिन अब कम से कम सात हजार एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ट्रूनेट टेस्ट एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 22 सितंबर तक प्रतिदिन प्रति प्रखंड में कम से कम 400 लोगों का टेस्टिंग सुनिश्चित कराने का डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने आदेश दिया है। ताकि निर्धारित अवधि में लक्ष्य हासिल हो सके। इसके साथ ही टेस्टिंग से संबंधित किए जाने वाले पोर्टल एंट्री को भी सुचारू रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोरोना जांच बढ़ाने का निदेश दिया है। डीएम ने यह भी बताया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया है कि 50 साल से ऊपर के कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेट नहीं किया जाए। उन्हें विशेष चिकित्सीय देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए उन्हें कोविड केयर सेंटर अथवा डीसीएचसी में भर्ती किया जाना आवश्यक है।

इधर, जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 16 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण का कुल आंकड़ा 5,936 हो गया है। 23 व्यक्ति को सोमवार को डिस्चार्ज भी किया गया है। अबतक 5,622 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक्टिव केस का कुल मामला 189 हो गया है। डीएम ने बताया कि जांच के लिए 1,93,108 सैंपल को भेजा गया है। इनमें से 1,91,301 की रिपोर्ट आ गयी है। बताया कि 1,85,365 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 1,807 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें