Suspicious Deaths 14-Year-Old Boy and 24-Year-Old Woman Found Hanging in Bihar डंडारी में महिला व कमरूद्यीनपुर में किशोर की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSuspicious Deaths 14-Year-Old Boy and 24-Year-Old Woman Found Hanging in Bihar

डंडारी में महिला व कमरूद्यीनपुर में किशोर की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

दोनों ही मामले में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप... कमरूद्यीनपुर मोहल्ला निवासी सुबोध निषाद का 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार था। जबकि दूसरी डंडारी थाना के राजोपु

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
डंडारी में महिला व कमरूद्यीनपुर में किशोर की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना के कमरूद्यीनपुर मोहल्ला में एक 14 वर्षीय किशोर तो डंडारी थाना के राजोपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतकों में सिंघौल थाना के कमरूद्यीनपुर मोहल्ला निवासी सुबोध निषाद का 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार था। जबकि दूसरी डंडारी थाना के राजोपुर गांव निवासी फुलेश्वर सहनी की 24 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी थी। मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों ही मामले को खुदकुशी मानकर शव में कब्जे में लेकर रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे दोनों मामले में परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए एसपी से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। काजल देवी ने बताया कि वह ननद है। डंडारी थाना के राजोपुर गांव में शनिवार की देर शाम 24 वर्षीया सुनीता देवी का फंदे से लटकता हुआ शव मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायका वालों की दी। उसके बाद रविवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता पूर्णिया जिले के टीकापट्टी रामाशंकर सहनी ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की चार साल पहले शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार एक ही परिवार में एक बहन की शादी के बाद से प्रेम प्रसंग के बाद छोटी लड़की की शादी छोटे लड़के के साथ होने के बाद लड़का पक्ष नाराज चल रहा था। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला की हत्या की गयी है या उन्होंने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दूसरी ओर सिंघौल थाना के कमरूद्यीनपुर मोहल्ला स्थित एक हनुमान मंदिर में सुबोध निषाद के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार का भी फंदे से लटकता हुआ शव मिला। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना देने के बाद शनिवार की रात में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। सुबोध निषाद ने अपने बेटे को पहले गला दबाकर हत्या कर व मंदिर में शव को लटकाने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुंदन शराब माफिया के साथ में रहकर डेलीवरी ब्वॉय का काम करता था। हो सकता है कि शराब माफियाओं ने किशोर की हत्या कर दी हो। अनुसंधान की दिशा बदलने के लिए शव को मंदिर में ले जाकर फंदे से लटका दिया गया। परिजनों के अनुसार गले में जख्म का भी निशान पाया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।