Suspicious Death of Young Priest in Chakia Family Accuses Neighbors of Murder सिमरिया गंगातट पर संदेहास्पद स्थिति में युवा पंडा की मौत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSuspicious Death of Young Priest in Chakia Family Accuses Neighbors of Murder

सिमरिया गंगातट पर संदेहास्पद स्थिति में युवा पंडा की मौत

बीहट के चकिया थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक युवा पंडा की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 30 Dec 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on
सिमरिया गंगातट पर संदेहास्पद स्थिति में युवा पंडा की मौत

बीहट, निज संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगातट पर रविवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में यक युवा पंडा की मौत हो गई। मृतक सिमरियाघाट निवासी स्मृतिशेष अनिल झा का 23 वर्षीय पुत्र था। चकिया थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी जहां बाइक दुर्घटना में युवक की मौत होने की बात कह रहे हैं, जबकि मृतक के परिजनों ने सिमरियाघाट के ही चार युवकों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई छोटू झा तथा चचेरे भाई शंकर झा ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले नेपाली झा ने उसके भाई को रविवार की शाम करीब पांच बजे घर से बुलाकर कल्पवास क्षेत्र की ओर ले गये। शाम करीब छह बजे पड़ोसी शिवम झा उसके घर पर आये और बाइक की चाबी देकर कहा कि उसके भाई एक्सीडेंट कर गया है और बिंदटोली चौक स्थित काशाी बाबा मंदिर के निकट जख्मी हालत में पड़ा हुआ है। परिजन उसे आनन फानन में बेगूसराय ले गये और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने यहां तक कहा कि पुरोहिताई को लेकर नेपानी झा व शिवम झा अपने मामू के साथ मिलकर अक्सर गोलू के साथ मारपीट करता था। परिजनों ने कहा कि मृतक का मोबाइल भी गायब है। चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने परिजनों के द्वारा किसी भी तरह के आवेदन मिलने से इंकार करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।