Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSudden Storm and Rain Provide Relief from Heat but Cause Power Outage in Chhaurahi

छौड़ाही: आंधी व बारिश से 12 घंटे बिजली रही गुल

छौड़ाही में तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को शुक्रवार को अचानक आई आंधी और बारिश से राहत मिली। हालांकि, आंधी के कारण बिजली व्यवस्था ठप हो गई, जिससे व्यवसाय और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हुआ। बिजली ठप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 July 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
छौड़ाही: आंधी व बारिश से 12 घंटे बिजली रही गुल

छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में उमस, तेज धूप व गर्मी से परेशान लोगों को शुक्रवार की सुबह अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश से राहत महसूस हुई। हालांकि, आंधी-वर्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई। इधर, देर तक बिजली ठप रहने से छोटे-बड़े व्यवसाय व दफ्तरों का कामकाज भी प्रभावित रहा। बिजली व्यवस्था ठप होने से नाराज छौड़ाही के व्यवसायी रामकुमार वर्मा, अनिल शर्मा, प्रेम कुमार, दिनेश यादव आदि ने बताया कि बिजली ठप रहने से मोबाईल उपभोक्ताओं, ऑनलाईन पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, बैंक उपभोक्ता, व्यवसायियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार आंधी व बारिश से तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली संकट उत्पन्न होने की बात बतायी जा रही है।

दिन में तकरीबन 12 घंटे बाद बिजली सुविधा बहाल तो की गई किंतु तकनीकी समस्या पूरी तरह दुरूस्त नहीं होने से बिजली का आना-जाना जारी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।