सौ प्रतिशत राजभाषा हिंदी में करें पत्राचार:सत्य प्रकाश
राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने को केंद्रीय संस्थानों ने किया मंथन... नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बरौनी की दूसरी छमाही बैठक बरौनी रिफाइनरी के समन्वय में सफलतापू

सिंघौल। निज संवाददाता। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बरौनी की दूसरी छमाही बैठक बरौनी रिफाइनरी के समन्वय में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। बैठक की अध्यक्षता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने की। इस बैठक में उप निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, कोलकाता, से डॉ. विचित्रसेन गुप्त भी मौजूद रहे। इस बैठक का उद्देश्य बेगूसराय क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और उसके कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना था। दीप प्रज्ज्वलन के बाद मुख्य अतिथि डॉ. वी सेन गुप्ता का स्वागत और सम्मान किया गया। इसके बाद बरौनी रिफाइनरी और अन्य संस्थानों द्वारा जुलाई-दिसंबर 2024 के बीच हिंदी में हुई प्रगति की प्रस्तुति दी गई। राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए राजभाषा शील्ड केंद्रीय विद्यालय गढहरा को प्रथम पुरस्कार, यूको बैंक-अंचल कार्यालय बेगूसराय को द्वितीय पुरस्कार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड-रिटेल क्षेत्रीय कार्यालय बेगूसराय को तृतीय पुरस्कार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-आईओसीएल बरौनी एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी कार्यालय को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. वी सेन गुप्ता ने हिंदी भाषा के महत्व पर बल देते हुए इसके सतत विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने हिंदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए समिति द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। यह जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) मीनाक्षी ठाकुर ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।