सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनसीसी प्रशिक्षण संपन्न
गढ़हरा (बरौनी) में 35 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इसमें बिहार के सात जिलों से सैकड़ों कैडेट्स ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ओल्ड ट्रांजिट कैम्प निपनिया बरौनी में 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रथम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। शिविर में बिहार के सात जिलों के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए सैकड़ों कैडेट ने भाग लिया और दस दिवसीय गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कैंप कमांडेंट कर्नल अमित अहलावत ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रोत्साहित किया गया। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष वर्मा ने कहा कि यह कैंप कैडेट के समग्र विकास का माध्यम है। यहां उन्हें टीमवर्क, नेतृत्व कौशल और आत्म-नियंत्रण जैसे मूल्य सिखाए गए हैं जो जीवनभर उनके साथ रहेंगे। इस दस दिवसीय शिविर में कैडेट ने ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता अभियान, योग, भारत-पाकिस्तान के हालत को देखते हुए मॉकड्रिल आदि का प्रशिक्षण दिया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।