ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायशिक्षकों का वंदोबस्त नहीं होने पर आंदोलन करेगा छात्र संघ

शिक्षकों का वंदोबस्त नहीं होने पर आंदोलन करेगा छात्र संघ

बरौनी।बरौनी। स्थानीय एपीएसएम कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई व छात्र संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अभ्यास व कॉलेज की शैक्षणिक विषयों पर विस्ततृ ...

शिक्षकों का वंदोबस्त नहीं होने पर आंदोलन करेगा छात्र संघ
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 22 Oct 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बरौनी।

स्थानीय एपीएसएम कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई व छात्र संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अभ्यास व कॉलेज की शैक्षणिक विषयों पर विस्ततृ चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए

मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सह एबीवीपी के जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ लगातार छात्र हित में काम करती आ रही है। विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए गए अभियान चलो महाविद्यालय की ओर आज बेगूसराय सहित पूरे मिथिला विश्वविद्यालय में सभी कॉलेजों में छात्रों की संख्या में काफी वृद्धि देखने को मिल रहा है। आज छात्र अच्छी संख्या में वर्ग करने महाविद्यालय पहुँच रहे हैं। लेकिन फिर भी सरकार व विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण आज भी सभी विषयों के शिक्षक लगभग महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं हैं। नतीजतन छात्रों को कॉलेज आने के बावजूद भी उनका समुचित पठन पाठन नहीं हो पा रहा है।कहा कि विद्यार्थी परिषद ने निर्णय लिया है कि अगर सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा बेगूसराय जिले सहित पूरे मिथिला विश्वविद्यालय के हरेक

कॉलेज में शिक्षकों की अबिलंब वंदोवस्त नहीं करती है तो उग्र आंदोलन चलाया जाएगा।मौके पर नगर मंत्री आनंद कुमार, नगर सह मंत्री मुस्कान कुमारी, कॉलेज मंत्री प्रभाकर कुमार, नगर मंत्री जितेंद्र कुमार ,एस एफ डी प्रमुख सत्यम आनंद, कॉलेज सह मंत्री हर्ष कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें