ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायस्पीड पोस्ट कराने आये छात्रों ने दूसरे दिन किया हंगामा

स्पीड पोस्ट कराने आये छात्रों ने दूसरे दिन किया हंगामा

तस्वीर के साथ लगाएं फार्म स्पीड पोस्ट कराने के लिए छात्रों की लगी भीड़। बेगूसराय। नगर संवाददाता बिहार कौशल विकाश योजना के...

स्पीड पोस्ट कराने आये छात्रों ने दूसरे दिन किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 28 Aug 2018 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार कौशल विकाश योजना के विभिन्न पदों के लिए निकाली गई वेकेंसी का आवेदन फार्म जमा करने पहुंचे छात्रों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रधान डाकघर में जमकर हंगामा किया। छात्रों की भीड़ सुबह सात बजे से ही प्रधान डाकघर के गेट पर जमा हो गया था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री काउंटर खुलते ही छात्र उमड़ पडे़। पहले आवेदन फार्म जमा करने को लेकर छात्र आपस में ही भिड़ते नजर आये। फार्म जमा करने आये छात्रों की लम्बी लाइने परिसर तक लगी रही। दोपहर बाद तीन बजते ही काउंटर बंद कर दिये जाने से नाराज छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए एक बार फिर काउंटर खोल दिया गया, लेकिन ठीक दस मिनट बाद ही फिर काउंटर बंद कर दिया गया। इससे लाइन में लगे छात्र फिर हंगामा करने लगे। छात्रों को हंगामा करते देख कार्यरत कर्मी काउंटर छोड़ फरार हो गए। हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि आवेदन पहुंचने का अंतिम तिथि 30 अगस्त है। भीड़ के बावजूद काउंटर क्यों नहीं बढ़ाया जाता है। साथ एक ही अभ्यर्थी से एक से अधिक फार्म क्यों लिया जाता है। वहीं कुछ छात्रों का कहना था कि कार्यालय अवधि तक काउंटर क्यों नहीं खोला जाता और बंद किये जाने की सूचना क्यों नहीं चिपकायी गई है। इधर, प्रधान डाकघर के डाकपाल ने बताया कि शहर के कई डाकघरों में स्पीड पोस्ट होता है। बावजूद सभी छात्र प्रधान डाकघर ही पहुंच जा रहे हैं। स्पीड पोस्ट बुक करने का समय ढ़ाई बजे तक ही है। फिर भी तीन बजे तक बुक किया जाता है। तीन बजे के बाद बुक होने वाली डाक के साथ डिस्पैच की समस्या होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें