ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमाली समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन 20 को

माली समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन 20 को

खोदावंदपुर/ निज संवाददाता माली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष बबलू मालाकार ने बताया कि माली समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है।...

माली समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन 20 को
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 11 Nov 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

खोदावंदपुर/ निज संवाददाता

अत्यंत पिछड़े माली समाज के एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है। आगामी 20 नवम्बर को बेगूसराय में यह कार्यक्रम होगा। माली कल्याण समिति से जुड़े लोगों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। माली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष बबलू मालाकार ने बताया कि माली समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है।

अत्यंत पिछड़ा समाज से जुड़े व महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले तथा भारत की पहली शिक्षिका सावित्री बाई फुले ने समाज के शोषित पीड़ित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। परन्तु सरकार इन समाज सुधारकों को उपेक्षित कर रही है। उन्होंने फुले दम्पत्ति को भारत रत्न दिए जाने, माली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने, सरकारी नौकरियों में माली समाज को आरक्षण दिए जाने, फूल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिए जाने आदि की मांग की। समनेलन की तैयारी को लेकर किए जा रहे जन सम्पर्क अभियान में नरेंद्र प्रसाद सैनी, अभय आनन्द, प्रो राजेश कुमार सैनी,अभय आनन्द, प्रो नवीन भारती, राहुल कुमार मालाकार, महेश भगत, शैलेन्द्र मोहन, अविनाश मालाकार, अमृतेश सैनी, दिलखुश कुमार, प्रणव कुमार,अनुपम मालाकार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें