सागी पंचायत में राजस्व महाभियान के तहत लगा कैंप
खोदावंदपुर में सागी पंचायत में राजस्व महाभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रैयतों को प्रपत्र उपलब्ध कराए गए और उन्हें भरवाकर जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। शिविर 20...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सागी पंचायत में गुरुवार को राजस्व महाभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत भवन में लगाए गए इस शिविर में रैयतों या उनके बंशजों को उनके जरूरत के अनुसार प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। साथ ही रैयत या उनके बंशजों से प्रपत्र भरवाकर जमा करवाया गया। प्रपत्र जमा करवाने के लिए इस शिविर में 10 काउंटर लगाए गए। इस मौके पर रैयतों या उनके वंशजों को राजस्व महाभियान लगाए जाने के उद्देश्यों की जानकारी भी दी गईं। इस शिविर में मौजूद सीओ प्रीति कुमारी ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जमाबंदी में खाता, खेसरा, रकबा व अन्य त्रुटियों में सुधार करने के लिए, मृत रैयतों के वंशजों के नाम पर जमाबंदी क़ायम करने के लिए, आपसी सहमति या न्यायालय के निर्देश के आधार पर मृत रैयत के वंशजों के नाम से अलग अलग जमाबंदी क़ायम करने के लिए तथा जमाबंदी को डिजिटल करने के लिए सरकार के निर्देश पर राजस्व महाभियान के तहत विशेष शिविर लगाया जा रहा है।
यह शिविर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अलग अलग तिथि को लगाया जाएगा जिसमें संबंधित पंचायत के रैयतों से उनके जरूरत के प्रपत्र जमा कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्व महाभियान के तहत आगामी 20 सितंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर लगाए जा रहे राजस्व महाभियान शिविर में तेजी से कार्य निष्पादन के लिएअंचल कर्मियों एवं राजस्व कर्म चारियों की प्रतिनियुक्ति की गईं है। उन्होंने बताया कि 5 एवं 12 सितंबर को खोदावंदपुर हलका, 6 एवं 13 सितंबर को बरियारपुर हलका, 8 एवं 15 सितंबर को मेघौल हलका, 9 एवं 16 सितंबर को फफौत हलका, 10 एवं 18 सितंबर को दौलतपुर हलका तथा 11 एवं 19 सितंबर को बाड़ा हलका में विशेष शिविर का आयोजन संबंधित पंचायत के पंचायत भवन में किया जाएगा। वहां हलका से संबंधित मौजा के रैयतों या उनके वंशजों से जमाबंदी से जुड़े प्रपत्र जमा कराए जाएंगे। सीओ ने बताया कि कर्मियों के द्वारा प्रत्येक हलका में रैयतों को उनके जरूरत के अनुसार प्रपत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है। सागी पंचायत में लगाए गए इस विशेष शिविर में राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार, राकेश कुमार पासवान, डाटा इंट्री ऑपरेटर शंभू कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, पंचायत के मुखिया मो इरशाद आलम, पूर्व मुखिया नरेश पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




