Special Employment Camp for Disabled Individuals in Begusarai on September 15 नि:शक्त जनों के लिए 15 सितंबर को रोजगार शिविर , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSpecial Employment Camp for Disabled Individuals in Begusarai on September 15

नि:शक्त जनों के लिए 15 सितंबर को रोजगार शिविर

बेगूसराय में 15 सितंबर को नि:शक्त जनों के लिए विशेष रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंस्टाकार्ट कंपनी द्वारा 10वीं पास और 18 से 40 वर्ष के योग्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 8 Sep 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
नि:शक्त जनों के लिए 15 सितंबर को रोजगार शिविर

बेगूसराय। जिला नियोजनालय बेगूसराय की ओर से 15 सितंबर को नि:शक्त जनों के लिए नियोजन सहायता स्कीम के तहत विशेष रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन परिसरमें आयोजित होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस मौके का लाभ उठाने के लिए सुबह 11 बजे तक नियोजनालय परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य है। इसमें एक इंस्टाकार्ट कंपनी की ओर से डिलीवरी ब्वॉय के पदों पर भर्ती की जाएगी। कंपनी को कुल 25 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास व उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार से 20 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

उम्मीदवारों के पास स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा होना अनिवार्य है। यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। यह जानकारी जिला नियोजन अधिकारी ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।