बरौनी के तीन महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के तीन महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दिया, जिसमें 25 लोगों को जन्म प्रमाण...

बीहट, निज संवाददाता। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के तीन पंचायतों के तीन महादलित मुहल्लों में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए 100 लोगों ने आवेदन दिये। 25 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड तथा राशनकार्ड भी दिये गये। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि नींगा के वार्ड 15 स्थित आंगनबड़ी केन्द्र, मैदाबभनगामा में नागर टोला बथौली में सिंगदाहा कचहरी परिसर में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ अनुरंजन कुमार, जेएसएस पंकज कुमार, प्रखंड कृषि अधिकारी विजय कुमर सिंह, विकास मित्र साधना भारती, रंजन कु मारी, गायत्री चौधरी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।