साढ़े चार करोड़ की लागत से बनेंगी छह सड़कें
फोटो नंबर: आठ, कैप्शन: मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सड़क का शिलान्यास करते विधायक राजकुमार सिंह व अन्य। मटिहानी में प्रमुख छह सड़कों का शिलान्यास करने के दौरान कहीं। इन सड़कों में बदलपुरा चौक से...

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि
मटिहानी विधानसभा का प्रत्येक घर मेरा परिवार है। प्रत्येक परिवार के घर तक पक्की सड़क पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। ये बातें मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार सिंह ने मटिहानी में प्रमुख छह सड़कों का शिलान्यास करने के दौरान कहीं। इन सड़कों में बदलपुरा चौक से बखड्डा पथ, मीनापुर से कौवाकोल ढाला, मटिहानी खरीदी-गोदरगामा पथ,पानगाछी से जिल्ला सड़क, गोदरगामा मिल चौक से कोठिया भैरवार पथ, पीडब्ल्यूडी रोड से खोरमपुर पथ, पीडब्ल्यूडी से हेमरपुर पथ का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र का स्वर्णिम विकास करना उनका संकल्प है। इसके तहत उन्होंने कई बार ग्रामीण कार्य विभाग को पत्राचार कर इन सड़कों को यथाशीघ्र कराने का अनुरोध किया। स्थानीय लोगों से अपील है कि सड़क का निर्माण अपनी देखरेख में कराएं। सड़क की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। मौके पर जिला परिषद सदस्य झुन्ना सिंह, जिला परिषद सदस्य राम विनय सिंह, रंजन सिंह, रविंद्र सिंह, राम संजय सिंह, मनोहर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राहुल राय, पंकज सिंह आदि थे।
