ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायगंगा महाआरती के लिए सिमरिया गंगातट पर स्थल निरीक्षण

गंगा महाआरती के लिए सिमरिया गंगातट पर स्थल निरीक्षण

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी तट पर नौ अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाली राजकीय कल्पवास मेला के दौरान गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 11 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली...

गंगा महाआरती के लिए सिमरिया गंगातट पर स्थल निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 28 Sep 2022 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी तट पर नौ अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाली राजकीय कल्पवास मेला के दौरान गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 11 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली महाआरती को लेकर बुधवार को कुंभ सेवा समिति के द्वारा महाआरती को लेकर सिमरिया गंगातट पहुंच स्थल का निरीक्षण भी किया गया। स्थल निरीक्षण के बाद उसकी सफाई व जमीन का समतलीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पूर्व विधान पार्षद सह कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि गंगा महाआरती को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जमीन उपलब्ध करवा दी गई है। नवनिर्मित सिक्सलेन सड़क पुल के पश्चिम 150/100 जमीन में गंगा महाआरती का स्थल होगा। इसमें मंच, आरती का सात प्लेटफार्म, पंडाल आदि का निर्माण किया जाएगा। महासचिव श्री कुमार ने बताया कि वाराणसी के आचार्यों के द्वारा की जाने वाली गंगा की महाआरती देखने कल्पवासियों के अलावे देश के विभिन्न हिस्से से भी श्रद्धालुओं पहुंचते हैं। स्थल निरीक्षण के दौरान कुंभ सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार अमर, सचिव उमेश मिश्र, रामाशीष सिंह, मुखिया रामाश्रय निषाद आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें