ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजिले के डाकघरों में शुरु हुआ सिंगल विंडो सिस्टम

जिले के डाकघरों में शुरु हुआ सिंगल विंडो सिस्टम

लीड...का नाम दिया है। प्रधान डाकघर के डाकपाल सुबोध सिंह ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम चालू होने से अब ग्राहकों...

जिले के डाकघरों में शुरु हुआ सिंगल विंडो सिस्टम
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 01 Aug 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। नगर संवाददाता

जिले के डाकघरों में सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत हो गई है। इसके लिए जिले के प्रधान डाकघर सहित कुल 41 डाकघरों में सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की गई है। इसमें प्रधान डाकघर में चार काउंटरों को सिंगल विंडो सिस्टम में तब्दील किया गया है। हालांकि, डाकघर सिंगल विंडो सिस्टम की जगह एमपीसी इसका नाम दिया है।

प्रधान डाकघर के डाकपाल सुबोध सिंह ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम चालू होने से अब ग्राहकों को एक ही काउंटर पर सभी तरह की सुविधा मिलने लगी है। आधार व रजिस्ट्री के लिए अब भी प्रधान डाकघर में अलग ही काउंटर रखा गया है। इन दो काउंटरों पर ग्राहकों की संख्या अधिक रहती है जबकि बैंकिंग सेवा से जुड़े सभी कार्यों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम चालू किया गया है। इसी तरह एचओ के अंदर आने वाले 41 डाकघरों में भी सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया गया है। इन पर एसबी, आरडी, पीपीएस, एससीएसएस आदि सभी तरह के काम होंगे। इन डाकघरों में आधार सेवा छोड़ अन्य सभी सेवाएं एक ही काउंटर पर उपलब्ध करायी जा रही हैं। डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह सुविधा जिले के सभी सीबीएस डाकघरों में उपलब्ध है। प्रधान डाकघर में कुछ सेवाओं के लिए अलग से विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें