ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायचुपके-चुपके घर लौट रहे प्रवासियों से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

चुपके-चुपके घर लौट रहे प्रवासियों से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

चुपके-चुपके दूसरे राज्यों से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लौटने वाले प्रवासियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रवासी पैदल व साइकिल से विभिन्न प्रदेशों से अपने गांव लौटकर अपने घर में...

चुपके-चुपके घर लौट रहे प्रवासियों से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 11 May 2020 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

चुपके-चुपके दूसरे राज्यों से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लौटने वाले प्रवासियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रवासी पैदल व साइकिल से विभिन्न प्रदेशों से अपने गांव लौटकर अपने घर में छिप रहे हैं। वे नहीं चाहते कि इसकी जानकारी प्रशासन को मिले। अगल-बगल के लोग भी इसकी अनदेखी कर रहे हैं। इससे प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन, कुछ पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व आम नागरिक इस दिशा में सक्रिय देखे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस बीच दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में गुजरात के सूरत शहर से, तेतराही, बरियारपुर पश्चिमी, मलमल्ला गांव के कई मजदूर अपने घर पहुंचकर छिपे हुए हैं। इधर, खोदावंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामपदारथ महतो व बाड़ा पंचायत की सरपंच रानी वर्मा ने भी सूचना दी है कि उनकी पंचायत में भी दर्जनभर आदमी दूसरे प्रदेश से आये और ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर भी क्वारंटाइन सेंटर नहीं जाना चाह रहे हैं। इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है। पूछे जाने पर सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा बाहर से आने वाले की सूचना प्राप्त होते ही उन्हें क्वारंटाइन सेंटर लाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें