Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsShooting Incident in Navakothi Allegations of Murder Conspiracy

दो पक्षों के बीच गोलीबारी की दर्ज हुई प्राथमिकी

नावकोठी में एक गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में कई नाम शामिल हैं और यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 27 Aug 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के बीच गोलीबारी की दर्ज हुई प्राथमिकी

नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी में जान मारने की नीयत से गोलीबारी करने की घटना सामने आई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि इस संबंध में स्व. राम उदय सिंह के पुत्र राजीव कुमार व अवध किशोर प्रसाद सिंह ने थाने में अलग-अलग आवेदन देकर एक दूसरे को आरोपित किया है। राजीव कुमार ने कहा कि वह डेरा पर गाय को खिला रहा था। इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार शिवम कुमार, गोलू कुमार, शिवम कुमार उर्फ मंगल, कारु कुमार उर्फ करका, अमृत कुमार तथा सुन्दरम कुमार आये और कहा कि हमलोग बौआ को मार रहे थे तो तुमलोग क्यों गये थे।

इसी बात पर पिस्तौल निकाल कर उस पर फायरिंग कर दी। उसने कहा कि यह साजिश सरपंच सुशील कुमार,अंजनी कुमार तथा उत्तम कुमार की है। दूसरे पक्ष से अवध किशोर प्रसाद सिंह ने राज कुमार उर्फ बौआ, राजीव कुमार,जावेद मियां,हरे राम सिंह,गोपाल कुमार,राजा कुमार, राजीव मालाकार आदि को आरोपित करते हुए कहा है कि ज्योंहि शिवम कुमार राजकुमार के डेरा पर पहुंचा कि राजा कुमार, गोपाल कुमार, राजीव कुमार तथा जावेद मियां जान मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन उभय पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं।