Shocking Discovery Head of Missing Youth Found Near Pond in Chackchanrapat बहियार में तालाब के किनारे मिला युवक सिर , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsShocking Discovery Head of Missing Youth Found Near Pond in Chackchanrapat

बहियार में तालाब के किनारे मिला युवक सिर

हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस, तालाब के समीप युवक का सिर मिलने के बाद जांच करती पुलिस। बखरी। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के चकचनरपत

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Dec 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on
 बहियार में तालाब के किनारे मिला युवक सिर

बखरी। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के चकचनरपत गांव स्थित एक बहियार से पुलिस ने युवक का सिर बरामद किया है। युवक का सिर मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के गंगौर थाना के राजेंद्र महतो के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि रविवार की सुबह तालाब के समीप एक युवक का सिर देखा गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर छानबीन की गई। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बहुत सारे खून के निशान पाए गए हैं। घटना के संबंध में जांच को पहुंचे एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मुकेश यादव के तालाब के समीप से उक्त युवक का सिर बरामद किया गया है। युवक का ननिहाल चकचनरपत पंचायत के अशोक राय के यहां है, जो कि अपने नाना के घर हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रेलवे ट्रैक पर खून के निशान मिले हैं। साथ ही मोबाइल के टुकड़े मिले हैं। इसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस घटना के संबंध में आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। साथ ही मृतक के शरीर का निचला हिस्सा नहीं मिला है, जिसकी भी तलाश की जा रही है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक दो दिन पूर्व अपने ननिहाल आया हुआ था जो कि शनिवार की रात से गायब था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।