Shiksha Kumari Receives President s Award Honoring Bihar District एचएफसी केन्द्रीय विद्यालय की पूर्व छात्रा को मिला भारत स्काउट-गाइड का राष्ट्रपति पुरस्कार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsShiksha Kumari Receives President s Award Honoring Bihar District

एचएफसी केन्द्रीय विद्यालय की पूर्व छात्रा को मिला भारत स्काउट-गाइड का राष्ट्रपति पुरस्कार

फोटो नं. 14, भारत स्काउट एवं गाइड का राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाली बीहट की शिक्षा। ष्पा कुमारी की पुत्री तथा केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी की पूर्व छात्रा शिक्षा कुमारी ने भारत स्काउट एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 12 Sep 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
एचएफसी केन्द्रीय विद्यालय की पूर्व छात्रा को मिला भारत स्काउट-गाइड का राष्ट्रपति पुरस्कार

बीहट, निज संवाददाता। बीहट गुरुदासपुर टोला (बीहट नगर परिषद वार्ड 11 जीरोमाइल) निवासी सुनील कुमार सिंह तथा पुष्पा कुमारी की पुत्री तथा केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी की पूर्व छात्रा शिक्षा कुमारी ने भारत स्काउट एवं गाइड का सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर बीहट तथा जिले का नाम रौशन किया है। शिक्षा कुमारी ने भारत स्काउट्स एवं गाइडस का सफर केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी की बुलबुल यूनिट प्राथमिक संभाग से शुरू कर कोमल, रजत, स्वर्ण तथा हीरक पंख की सफलता के उपरांत कक्षा छह से गाइड्स विभाग में प्रवेश किया। उसके बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए राज्य पुरस्कार सरीखे टेस्टिंग कैंप में भाग लेकर सफलता हासिल की।

शिक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर तक हरियाणा में हुए राष्ट्रपति स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर रेंजर्स रैली में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के पटना जोन की प्रतिनिधि की हैसियत से भाग लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रही। भारत मंडपम नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के हाथों शिक्षा ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया। शिक्षा कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी में भारत स्काउट एवं गाइड के तत्कालीन प्रशिक्षक पी. सी. मिश्र को दिया है। शिक्षा कुमारी की उक्त कामयाबी पर प्राचार्य एन. के. पाण्डेय, सुकेश बिहारी, रणविजय कुमार, विकास कुमार, ज्ञानेन्द्र विकल, गाइड कैप्टन सोनिया, प्रियंका पात्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।