Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSevere Waterlogging at School in Sahibpur Kamal After Continuous Rain Causes Disruption
जलजमाव से छात्र-छात्राओं की हो रही फजीहत

जलजमाव से छात्र-छात्राओं की हो रही फजीहत

संक्षेप: फोटो नं.07,साहेबपुरकमाल प्रखंड के रघुनाथपुर गांव स्थित सेनापति उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में जमा पानी।

Thu, 14 Aug 2025 07:58 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बेगुसराय
share Share
Follow Us on

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बीते दो दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण प्रखंड के रघुनाथपुर करारी पंचायत स्थित सेनापति उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में भीषण जलजमाव से स्थिति नारकीय बनी हुई है। पानी घुटने तक जमा है। इससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि छात्र-छात्रा विद्यालय आने से परहेज कर रहे हैं। जलजमाव के कारण बुधवार को करीब-क़रीब छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही। वही गुरुवार को इसका असर विद्यालय में देखने को मिला। शिक्षक घुटने भर पानी में चलकर विद्यालय में प्रवेश कर रहे हैं। इस संबंध में गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव, रामशरण राय, अजीत राय, विकास यादव, प्रवीण यादव आदि कहते हैं कि यह समस्या एक दिन की नहीं है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एक दिन लगातार बारिश होने पर विद्यालय में जलजमाव आम बात हो गयी है। इस पर विद्यालय प्रबंधन को कोई फ्रिक नहीं है। मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हैं। बीस सूत्री सदस्य अशोक यादव कहते हैं कि यह मामला उनके द्वारा प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में भी उठाया गया। लेकिन एचएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले में वरीय अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय से पानी के निकास समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न हो और विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन हो सके।