
विद्यालय परिसर में जलजमाव से बच्चों व शिक्षकों को परेशानी
संक्षेप: फोटो नं. 07, साहेबपुरकमाल प्रखंड के रघुनाथपुर गांव स्थित सेनापति उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जमा पानी।
साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। गत दो दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण प्रखंड की रघुनाथपुर करारी पंचायत स्थित सेनापति उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव से स्थिति नारकीय बनी हुई है। घुटने तक पानी जमा है। इससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण बुधवार को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही। वहीं, गुरुवार को भी जलजमाव का असर विद्यालय में देखने को मिला। शिक्षक घुटनेभर पानी में चलकर विद्यालय में प्रवेश कर रहे हैं। इस संबंध में गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव, रामशरण राय, अजीत राय, विकास यादव, प्रवीण यादव आदि कहते हैं कि यह समस्या एक दिन की नहीं है।

एक दिन लगातार बारिश होने पर भी इस विद्यालय में जलजमाव आम बात हो गयी है। इस मामले में विद्यालय प्रबंधन को कोई फ्रिक नहीं है। मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हैं। बीस सूत्री सदस्य अशोक यादव कहते हैं कि यह मामला उनके द्वारा प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में भी उठाया गया लेकिन एचएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले में वरीय अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय से पानी के निकास की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न हो और विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन हो सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




