सड़क हादसे युवक समेत दो जख्मी
चेरियाबरियारपुर के विक्रमपुर में बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 32 वर्षीय शंकर पंडित और 12 वर्षीय किशोर शामिल हैं। दोनों को इलाज के...

चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में अंबेडकर नगर के पास बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 पर रविवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें एक खाजहांपुर पंचायत निवासी टीपू पंडित के 32 वर्षीय पुत्र शंकर पंडित है जबकि दूसरा विक्रमपुर पंचायत के अंबेडकर नगर का 12 वर्षीय किशोर है। सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और इलाज के लिए दोनों को चेरियाबरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनों युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि दोनों की स्थिति बहुत गंभीर है। फिलहाल इलाज चल रहा है। बताया गया है कि रविवार की सुबह एक बुलेट पर सवार होकर शंकर पंडित खाजहांपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई है। दुर्घटना के बाद आस पास के लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचित किया और अस्पताल पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।