ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबूथों के संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों से मांगा सुझाव

बूथों के संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों से मांगा सुझाव

फोंटो नंबर: 17ने पाया कि इनके भवन ध्वस्त होने के कगार पर हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इन बूथों को परिवर्तित करने की जरूरत है। इस...

बूथों के संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों से मांगा सुझाव
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 27 Jun 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बूथों के निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पाया कि इनके भवन ध्वस्त होने के कगार पर हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इन बूथों को परिवर्तित करने की जरूरत है। इस क्रम में चार विधान सभा क्षेत्रों के दस बूथों में संशोधन का प्रस्ताव दिया गया। इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सुझाव देंगे। कारगिल विजय भवन में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इसपर चर्चा की गयी। वहीं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक हजार से अधिक निर्वाचकों के होने के आधार पर सहायक मतदान केंद्र के गठन का आदेश है। बैठक में इसपर भी विमर्श किया गया। वर्तमान में बूथों की संख्या 1944 है। बैठक में जदयू, राजद, सीपीआई, रालोसपा, कांग्रेस व बसपा के प्रतिनिधि हिस्सा लिये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें