ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायघर बैठे चिकित्सकों से मुफ्त में लें सलाह, जिलेवासियों से प्राधिकार ने की अपील

घर बैठे चिकित्सकों से मुफ्त में लें सलाह, जिलेवासियों से प्राधिकार ने की अपील

- प्रत्येक दिन डॉक्टर देंगे नि:शुल्क सलाह व बताएंगे उपाय व्यक्ति घर बैठे मोबाइल से डाक्टरों से सलाह ले सकते हैं। श्री पांडेय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार...

घर बैठे चिकित्सकों से मुफ्त में लें सलाह, जिलेवासियों से प्राधिकार ने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 10 May 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। नगर संवाददाता

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडे ने जिले के आमजनों से मुफ्त चिकित्सा सलाह लेने की अपील की है। संक्रमण काल में कोई भी व्यक्ति घर बैठे मोबाइल से डाक्टरों से सलाह ले सकते हैं। श्री पांडेय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर चिकित्सकों का पैनल कोविड-19 व अन्य रोगों की, चिकित्सकों से सलाह लेने के लिए लगभग 16 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। जिसमें निर्धारित समय पर चिकित्सक अपना बहुमूल्य समय आमजनों के लिए निशुल्क दे रहे हैं। आमजन निर्धारित समय में टेलीफोन के माध्यम से संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का कहर इस बार काफी तेज है। सरकार के द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, घरों में रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंनें पैनल में सामिल 15 चिकित्सकों के नाम समय व मोबाइल नंबर की जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी सम्मानित डॉक्टर लॉकडाउन में आमजन को उचित चिकित्सा सलाह दे रहे हैं।

डॉक्टर का नाम, समय व नम्बर

डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह ऑर्थोपेडिक सर्जन सह उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी बेगूसराय परामर्श देने का समय सुबह 8 से 9 बजे व शाम 5 से 6 बजे तक, सम्पर्क सूत्र 8210832773

डॉ. संजय कुमार परामर्श देने का समय शाम 6:30 से 7 बजे तक, सम्पर्क सूत्र 98354 10914

डॉ मृत्युंजय कुमार (एमडी) कंसलटेंट फिजिशियन परामर्श का समय सुबह 8 से 9 बजे, सम्पर्क सूत्र 8789527889

डा. आरएस पंडित, अरथोपेडिक सर्जन परामर्श का समय शाम 4 से 5 बजे (रविवार छोड़कर) सम्पर्क सूत्र 9199345444

डा. कृष्ण कुमार, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ,परामर्श देने का समय शाम 8 से 10 बजे, सम्पर्क सूत्र 8210037349

डा प्रेमलता स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श देने का समय शाम 6 से 7 बजे सम्पर्क सूत्र 7004297366

डा. प्रभात कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ परामर्श देने का समय सुबह 10 से दोपहर 2बजे तक, सम्पर्क सूत्र 9430261099

डा. अभिनव प्रियदर्शी जेनरल फिजिशियन परामर्श देने का समय सुबह10 से 11 बजे और शाम 5 से 5.30बजे सम्पर्क सूत्र 8210306893

डा. एम भूषण, जेनरल फिजिशियन परामर्श देने का समय सुबह 7 से 9 बजे तक सम्पर्क सूत्र 9122275333

डा. विजय कुमार एम एस (सर्जन) परामर्श देने का समय दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक, सम्पर्क सूत्र 7782971426

डा. अनीस कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ परामर्श देने का समय सुबह 11 बजे से 01 बजे तक, सम्पर्क सूत्र 7004093654

डा. विजय बहादुर सिंह, आयुर्वेदिक चिकित्सक, परामर्श का समय सुबह 10 बजे से 02 बजे तक संपर्क सूत्र 9130830175

डा. लाल कौशल कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सक, परामर्श का समय सुबह 11 से 12.30 बजे, सम्पर्क सूत्र 9709747854

डा. दिलीप कुमार वर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सक, परामर्श का समय सुबह 10 बजे से 02 बजे तक, सम्पर्क सूत्र 9065379940

डा. राजीव शर्मा, आयुर्वैदिक चिकित्सक, परामर्श का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक, सम्पर्क सूत्र 7367805115

डा. कांति मोहन सिंह, एमएस सर्जन, हड्डी व नस रोक विशेषज्ञ, परामर्श का समय दोपहर 02 बजे से 4 बजे तक, सम्पर्क सूत्र 8797488030 ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें