ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबेहतर कार्यशैली के लिए सम्मानित किए गए एसडीपीओ

बेहतर कार्यशैली के लिए सम्मानित किए गए एसडीपीओ

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अपनी व्यवहार कुशलता और फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन को तेघड़ा नगरवासियों ने सम्मानित किया है। उन्होंने अभाव में रहकर पढ़ रहे छात्रों को मदद करने से...

बेहतर कार्यशैली के लिए सम्मानित किए गए एसडीपीओ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 25 Sep 2023 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अपनी व्यवहार कुशलता और फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन को तेघड़ा नगरवासियों ने सम्मानित किया है। उन्होंने अभाव में रहकर पढ़ रहे छात्रों को मदद करने से लेकर गरीब लोगों के इलाज में सहयोग देने में हमेशा आगे बढ़कर काम किया है। इसके साथ ही बढ़िया पुलिस व्यवस्था के लिए लोग उनका नाम लेते हैं। सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शांति और सद्भाव को कायम रखते हुए पांच दिनों का मेला संपन्न कराने के लिए पुरस्कृत किया गया। मौके पर पूर्व उप मुख्य पार्षद सुरेश रौशन, पूर्व पार्षद कन्हैया कुमार, भूषण सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, शशिभूषण भारद्वाज आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े