ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमंसूरचक अंचल कार्यालय में सीओ से धक्का-मुक्की, आरोपित गिरफ्तार

मंसूरचक अंचल कार्यालय में सीओ से धक्का-मुक्की, आरोपित गिरफ्तार

मंसूरचक। निज संवाददाता गत नारायण महतो की पत्नी कुंदन सिंह, पुत्र संदीप कुमार चंदन सहित अन्य लोग जबरन कार्यालय में घुस...

मंसूरचक अंचल कार्यालय में सीओ से धक्का-मुक्की, आरोपित गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 26 Nov 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मंसूरचक। निज संवाददाता

अंचलाधिकारी ममता कुमारी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि गुरुवार को वह अपने कार्यालय कक्ष में बैठी थीं और करीब साढे बारह बजे मंसूरचक निवासी जगत नारायण महतो की पत्नी कुंदन सिंह, पुत्र संदीप कुमार चंदन सहित अन्य लोग जबरन कार्यालय में घुस आये और आईओसीएल द्वारा बिछाये जा रहे गैस पाईप लाईन कार्य को रोकने के लिये दबाव बनाना शुरू कर दिया। सीओ ने बताया कि इन सभी को समझाते हुए कक्ष से बाहर निकल रही थी तो उसी बीच नशे में धुत संदीप कुमार चंदन द्वारा मुझे जोर से धक्का दिया गया जिससे मैं नीचे गिर पड़ी। बताया कि इनलोगों ने मुझे धमकाते हुये कहा कि गैस पाईप लाईन कार्य नहीं रोकने पर दस दिनों के अंदर पद से हटवाने और जान से मार देने की धमकी देते हुए गाली-गलौज भी किया गया। सीओ ने बताया कि इस दौरान मुझे बचाने आए अंचल कर्मियों के साथ भी उक्त लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों ने मेरे कार्यालय कक्ष में तोड़फोड़ की और कागजात को भी नुकसान पहुंचाया। सीओ ने बताया कि इस घटना से वह अपमानित महसूस कर रही हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये नामजद आरोपी संदीप कुमार चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त सामाजिक महिला के संबंध में बताया जाता है कि उसने एक बार बेगूसराय न्यायालय में माननीय न्यायधीश पर अंडे से हमला करने तथा कई बार ब्लॉक एवं थाने पर अधिकारियों को अपमानित करने का काम करने की बात कही जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें