ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबच्चों की उपस्थिति से विद्यालय परिसर गुलजार

बच्चों की उपस्थिति से विद्यालय परिसर गुलजार

तेघड़ा। प्रखण्ड के राजकीयकृत एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 215 दिनों के बाद सोमवार को पहली बार बच्चों की उपस्थिति से विद्यालय परिसर गुलजार दिखा। फरवरी से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं...

बच्चों की उपस्थिति से विद्यालय परिसर गुलजार
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 28 Sep 2020 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड के राजकीयकृत एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 215 दिनों के बाद सोमवार को पहली बार बच्चों की उपस्थिति से विद्यालय परिसर गुलजार दिखा। फरवरी से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं कोरोना लॉकडाउन से लगभग 7 महीनों तक विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश वर्जित था। सोमवार को भी अध्यापन कार्य प्रारम्भं नहीं हो सका लेकिन प्रधानाध्यापको ने शिक्षकों के संग बच्चों से संवाद स्थापित किया। राजकीयकृत एसवीआर उच्च विद्यालय के एचएम चिन्मय आनंद ने बच्चों से विद्यालय में अध्यापन कार्य शुरु करने से संबंधित सहमति प्रपत्र भरकर लाने के लिए कहा। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अध्यापन कार्य करने की व्यवस्था की जाएगी। दुलारपुर पेठियागाछी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने अभिभावकों के संग बच्चों से परामर्श किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें