ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायरोजगार सृजन के लिए चलायी जा रही योजनाएं

रोजगार सृजन के लिए चलायी जा रही योजनाएं

कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर लॉकडाउन में रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इनमें मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा, सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री गली...

रोजगार सृजन के लिए चलायी जा रही योजनाएं
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 14 May 2020 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर लॉकडाउन में रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इनमें मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा, सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री गली नली पक्कीकरण, पेयजल योजना आदि शुरू की गयी है। ताकि स्थानीय बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। डीएम ने बताया कि पीएचईडी के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत 1488 वार्डों में काम शुरू किया गया है। इस दौरान 4945 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए 79 हजार 150 मानव दिवस का सृजन किया गया है। वहीं इसी योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति की ओर से 49 योजनाओं का कार्य शुरू किया गया है। इसमें 330 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री गली नली पक्कीकरण योजना के तहत 109 योजनाओं के जरिये 1079 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। मनरेगा के तहत अबतक 826 प्रवासियों को जॉबकार्ड निर्गत किया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से 92 सार्वजनिक तालाब पोखर के जीर्णोद्धार तथा 114 निजी खेत पोखर का काम शुरू किया गया है। बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 2020-21 के दौरान अबतक तीन लाख 59 हजार 195 मानव दिवस का सृजन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें